संत रविदास की जयंती आठ फरवरी को
सीतामढ़ी : जिला रविदास महासभा की बैठक सोमवार को स्थानीय गांधी मैदान में विंदेश्वर राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन रामवृक्ष राम चकपुरी ने किया. इसमें आगामी आठ फरवरी 2015 को गांधी मैदान में संत रविदास की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. अगली बैठक 21 दिसंबर 2014 को होगी. जयंती को सफल […]
सीतामढ़ी : जिला रविदास महासभा की बैठक सोमवार को स्थानीय गांधी मैदान में विंदेश्वर राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन रामवृक्ष राम चकपुरी ने किया. इसमें आगामी आठ फरवरी 2015 को गांधी मैदान में संत रविदास की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. अगली बैठक 21 दिसंबर 2014 को होगी. जयंती को सफल बनाने के उद्देश्य से गांवों में प्रचार प्रसार करने पर बल दिया गया. बैठक में भिखारी राम, रामविलास राम, धनेश्वर राम, मोहित राम, रामचंद्र मेहरा, नागेश्वर राम, सुरेंद्र राम, नथुनी राम, हरि दयाल राम, शैलेंद्र पासवान, किशोरी राम, उपेंद्र साफी, उमेश कुमार चंद्रवंशी, राम अयोध्या पासवान, शत्रुध्न राम, योगेंद्र राम, भवीक्षन पासवान, विश्वमोहन राम, वीरेंद्र राम समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.