जादूगर मायावी रोहित ने खाली हाथों से बरसाया नोट
फोटो-14 शो का उद्घाटन करते नगर सभापति व अन्य — नगर सभापति ने मैजिक शो का किया उद्घाटन– दर्शकों के सामने कई हैरत अंगेज कारनामे दिखाये सीतामढ़ी : नगर के परित्यक्त किरण सिनेमा हॉल में मंगलवार की शाम जादूगर मायावी रोहित के मैजिक शो का उद्घाटन नगर परिषद सभापति सुवंश राय ने फीता काट कर […]
फोटो-14 शो का उद्घाटन करते नगर सभापति व अन्य — नगर सभापति ने मैजिक शो का किया उद्घाटन– दर्शकों के सामने कई हैरत अंगेज कारनामे दिखाये सीतामढ़ी : नगर के परित्यक्त किरण सिनेमा हॉल में मंगलवार की शाम जादूगर मायावी रोहित के मैजिक शो का उद्घाटन नगर परिषद सभापति सुवंश राय ने फीता काट कर किया. उद्घाटन के बाद जादूगर के हैरत अंगेज कारनामा देख कर मौजूद दर्शक दांतों तले अंगुलियां दबाने पर मजबूर हो गये. उद्घाटन शो में जादूगर मायावी रोहित ने न सिर्फ खाली हाथों से नोटों की बारिश की, बल्कि अखबार के टुकड़े टुकड़े करने के बाद दर्शकों के आंखों के सामने जोड़ कर उसे साबूत भी बना दिया. शो में जादूगर द्वारा एक से बढ़ कर एक हैरत अंगेज कारनामा दिखाया गया. नगर परिषद सभापति श्री राय ने जादूगर मायावी रोहित के जादुई शो की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तनाव भरी जिंदगी में जादू का यह शो स्वस्थ मनोरंजन का एक बहुत हीं अच्छा साधन है. जादूगर मायावी के इस शो में 25 से अधिक कलाकार हैं. जिनमें सुचिता, सुनीता, आकाश, अलका, ममता, अमरजीत, रवि, राजेश, परशुराम, राम बाबू प्रमुख है. शो के प्रबंधक बबन सिन्हा ने बताया कि जादू शो तीन शो(12 बजे, तीन बजे एवं संध्या छह बजे) दिखाया जायेगा. यह शो हंसी-ठहाके, रहस्य-रोमांच एवं सनसनी से भरपूर है. जादू शो में मुख्य रूप से जीवन प्रसाद गुप्ता, नगीना देवी, पार्षद अमरेंद्र कुमार सिंह, शंभु सिंह, आफताब अंजुम बिहारी, उपेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार अकेला समेत अन्य लोग उपस्थित थे.