मांगों को लेकर एआइएसएफ का अनशन
सीतामढ़ी : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन(एआइएसएफ) के छात्र नेता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार से बथनाहा प्रखंड के हरिबेला आदर्श मध्य विद्यालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये. फेडरेशन के जिला सचिव मो ग्यासुद्दीन ने बताया कि इस अनिश्चितकालीन अनशन में संगठन के राज्य परिषद सदस्य सुशील उमाराज अन्य साथियों के […]
सीतामढ़ी : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन(एआइएसएफ) के छात्र नेता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार से बथनाहा प्रखंड के हरिबेला आदर्श मध्य विद्यालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये. फेडरेशन के जिला सचिव मो ग्यासुद्दीन ने बताया कि इस अनिश्चितकालीन अनशन में संगठन के राज्य परिषद सदस्य सुशील उमाराज अन्य साथियों के साथ बैठ गये हैं. इस अनशन कार्यक्रम में छात्र हित व सामाजिक जन समस्या को लेकर आम लोगों, छात्रों, नौजवानों, शिक्षाविद्वों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का अपार सहयोग मिलना शुरू हो गया है. छात्रों की प्रमुख मांगों में बथनाहा प्रखंड के हरिबेला में प्रस्तावित उच्च विद्यालय का निर्माण जल्द कराने, टीइटी, एसटीइटी व उर्दू बंगला उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली केंद्र कृत तरीके से करने, कोठारी कमीशन की रिपोर्ट लागू कर केंद्रीय बजट का 10 प्रतिशत व राज्य बजट का 30 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करने, शिक्षा के बाजारी करण पर रोक समेत कई मांगे शामिल हैं.