23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन शिकायतों के मामले का करे निष्पादन : डीएम

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत अद्यतन प्रगति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया. बैठक में डीएम को बताया गया कि बीएसएनएल की सेवा सुचारु रूप से नहीं रहने के कारण लिंक की समस्या […]

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत अद्यतन प्रगति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया. बैठक में डीएम को बताया गया कि बीएसएनएल की सेवा सुचारु रूप से नहीं रहने के कारण लिंक की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे कार्य प्रभावित होता है. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी वैेकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया ताकि कार्य प्रभावित न हो. समीक्षा में डीएम के जनता दरबार से संबंधित 138 मामले लंबित रहने पर गंभीरता से लेते हुए इसका त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. समीक्षा में वृद्धापेंशन के तरियानी एवं पुरनहिया प्रखंड के अधिक मामले लंबित पाये गये. केवल तरियानी प्रखंड के 750 मामले लंंबित पाये गये.

डीएम ने संबंधित बीडीओ को एक-दो दिन के अंदर पूरे मामले का निष्पादन करा लेने का निर्देश दिया. बैठक में एसी व डीसी बिल के लंबित मामलों का निष्पादन कर महालेखाकार को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्यमंत्री जनता दरबार से संबंधित मामले, न्यायालय से संबंधित आदेश का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया. बैठक में जीडब्लूजेसी व एचजेसी के मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एनडीसी कुमार पंकज, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा ब्रजबिहारी भगत सभी प्रखंडों के बीडीओ आदि कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें