स्कूल की जमीन पर ग्रामीणों का कब्जा

फोटो नंबर- 8 स्कूल की अतिक्रमित जमीन सीतामढ़ी : बथनाहा प्रखंड का सबसे बड़ा पंचायत दिग्घी है. उक्त पंचायत का प्राथमिक विद्यालय, दिग्घी कोइरिया टोला भूमि व भवन के अभाव में करीब डेढ़ वर्ष से मध्य विद्यालय, दिग्घी में संचालित हो रहा है. प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक एम रहमान ने बताया कि 252 बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 6:02 PM

फोटो नंबर- 8 स्कूल की अतिक्रमित जमीन सीतामढ़ी : बथनाहा प्रखंड का सबसे बड़ा पंचायत दिग्घी है. उक्त पंचायत का प्राथमिक विद्यालय, दिग्घी कोइरिया टोला भूमि व भवन के अभाव में करीब डेढ़ वर्ष से मध्य विद्यालय, दिग्घी में संचालित हो रहा है. प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक एम रहमान ने बताया कि 252 बच्चे नामांकित हैं. भवन के अभाव में पूर्व में जैसे-तैसे स्कूल चलता था. डेढ़ वर्ष पूर्व डीएम के आदेश पर मध्य विद्यालय दिग्घी में तीन कमरा, रसोई घर व एक शौचालय मिला. विद्यालय के पास बिहार सरकार का 10 डिसमिल जमीन है, जिस पर ग्रामीणों का कब्जा है. — सीओ नहीं किये कार्रवाई जमीन का सीमांकन और अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सीओ को दो बार पत्र लिखा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जबकि भवन निर्माण के लिए विद्यालय के खाते में राशि पड़ी हुई है. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि छात्रवृत्ति की राशि बच्चो को मिली थी. ग्रामीणों ने बताया कि आपसी सहमति से 1.30 लाख से जमीन खरीद कर विद्यालय को देने की तैयारी चल रही है, परंतु कुछ कानूनी अड़चन के कारण जमीन देने का आदेश नहीं दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version