तीन घर जले, झुलस कर महिला की मौत

डुमरी कटसरी : प्रखंड के बीरा झपरा गांव में मंगलवार की रात आग से झुलस कर 60 वर्षीया बदामी देवी की मौत हो गयी. आग से तीन घर जल कर खाक हो गये. अगलगी में अनाज, पकड़ा, गहना व दो बकरी समेत करीब दो लाख की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. महावीर सहनी, जमुना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 8:02 PM

डुमरी कटसरी : प्रखंड के बीरा झपरा गांव में मंगलवार की रात आग से झुलस कर 60 वर्षीया बदामी देवी की मौत हो गयी. आग से तीन घर जल कर खाक हो गये. अगलगी में अनाज, पकड़ा, गहना व दो बकरी समेत करीब दो लाख की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. महावीर सहनी, जमुना सहनी व नन्हक सहनी के घर में आग लगी. ग्रामीणों का कहना है कि रात के करीब 11:30 बजे दीपक से महावीर सहनी के घर में आग लग गयी. पति-पत्नी कमरे में सोये हुए थे. आग की लपटे जब महावीर सहनी तक पहुंची तो उसकी नींद खुली और तब तक पत्नी बदामी देवी के शरीर आग पकड़ चुका था. महावीर ने पत्नी के शरीर में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की, पर विफल रहा. सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा व सीओ मनोज कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया. सीओ ने बताया कि तीनों पीडि़तों को पॉलीथिन व नगद 42-42 सौ दिये गये हैं. इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version