लाइसेंस रद्द कराने पर किया मुकदमा
नानपुर : कोर्ट के आदेश पर स्थानीय थाना में मझौर के मो रेजाउर्रमान, मो नदीम अख्तर व मो अनवर समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीलर मनोज कुमार ने उक्त लोगों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा किया था, जिसमें बताया था कि आरोपित मनचाहा केरोसिन व राशन लेना चाहते थे. वह इनकार […]
नानपुर : कोर्ट के आदेश पर स्थानीय थाना में मझौर के मो रेजाउर्रमान, मो नदीम अख्तर व मो अनवर समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीलर मनोज कुमार ने उक्त लोगों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा किया था, जिसमें बताया था कि आरोपित मनचाहा केरोसिन व राशन लेना चाहते थे. वह इनकार करता था. तब आरोपितों ने डीलर से 70 हजार रुपया रंगदारी की मांग की थी. नहीं देने पर लाइसेंस रद्द करवा देने की बात कही थी. मनोज ने पदाधिकारियों से उक्त बातों की मौखिक शिकायत की थी. नौ नवंबर 14 को सुबह 10 बजे रजाउर्रहमान टाटा सूमो गाड़ी से कई लोगों के साथ मनोज के दरवाजे पर पहुंचा और उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान उसके जेब से 23 हजार 700 रुपये निकाल लिया गया. उसे गाड़ी में बैठाने की कोशिश की गयी. ग्रामीणों के विरोध पर उसे छोड़ दिया गया. मुकदमा में आरोप लगाया था कि आरोपितों ने डोरपुर पंचायत के उपभोक्ताओं को भड़का कर झूठा आरोप का आवेदन दिलवा कर उसका लाइसेंस रद्द करवा दिया. साथ हीं उसके खिलाफ कोर्ट में एक मुकदमा भी करवा दिया, जिसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अब पुलिस दोनों मामले की तहकीकात कर रही है.