गैस की आपूर्ति नहीं होने पर हंगामा
फोटो नंबर- 5 हंगामा करते लोग — एजेंसी के कर्मी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप — आम को नहीं खास लोगों को मिलता है गैस पुपरी : प्रखंड क्षेत्र के गाढ़ा गांव स्थित भारत गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं ने गुरुवार को गैस आपूर्ति नहीं किये जाने के विरोध में जम कर हंगामा किया. उनका […]
फोटो नंबर- 5 हंगामा करते लोग — एजेंसी के कर्मी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप — आम को नहीं खास लोगों को मिलता है गैस पुपरी : प्रखंड क्षेत्र के गाढ़ा गांव स्थित भारत गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं ने गुरुवार को गैस आपूर्ति नहीं किये जाने के विरोध में जम कर हंगामा किया. उनका कहना था कि एजेंसी विगत तीन माह से आम उपभोक्ताओं के बीच गैस की आपूर्ति नहीं कर रही है. जबकि खास लोगों व सगे-संबंधियों को अवैध रूप से गैस की आपूर्ति की जाती है. पूछने पर बताया जाता है कि कंपनी द्वारा बहुत कम गैस की आपूर्ति की जा रही है. हंगामा में शामिल उपभोक्ता राजकुमार प्रसाद ने बताया कि एक माह के बाद भी उन्हें गैस नहीं मिला है. मुकेश नामक कर्मी कहते हैं कि जिसे मन होगा उसे गैस देंगे जहां जाना है जायें. कुछ कर्मी कहते हैं कि तीन माह पूर्व जिसका बुकिंग है, उसे गैस मिल रहा है. उपभोक्ता अब्दुल कैश, मो कमरे आलम, राजीव कुमार चौधरी, नवीन कुमार, विशाल शर्मा, मो रेजा खां, खुर्शीद आलम व मो जफर समेत अन्य ने बताया कि काउंटर पर बैठे मुकेश नामक कर्मी उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. एजेंसी संचालक मो अख्तर से मोबाइल पर संपर्क करने पर बात नहीं हो पाता है.