भुगतान नहीं मिलने से आशा में आक्रोश

नानपुर : जेबीएसवाइ योजना का भुगतान लंबी अवधि से बकाया रहने के कारण नानपुर पीएचसी में कार्यरत आशा कार्यकर्ता आक्रोशित है. आशा कार्यकर्ता प्रीति देवी ने बताया कि वर्ष-2009, 10 के बकाया के साथ-साथ वर्ष 2012 से अब तक का भुगतान बकाया है. इसी प्रकार अंजु देवी, चिंतामणी देवी, रामा देवी व शीला कुमारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 5:02 PM

नानपुर : जेबीएसवाइ योजना का भुगतान लंबी अवधि से बकाया रहने के कारण नानपुर पीएचसी में कार्यरत आशा कार्यकर्ता आक्रोशित है. आशा कार्यकर्ता प्रीति देवी ने बताया कि वर्ष-2009, 10 के बकाया के साथ-साथ वर्ष 2012 से अब तक का भुगतान बकाया है. इसी प्रकार अंजु देवी, चिंतामणी देवी, रामा देवी व शीला कुमारी ने बताया कि उनलोगों का भुगतान भी लंबी अवधि से बकाया है. मधु देवी ने बताया कि वर्ष 2010 से मार्च 2012 तक का लगभग 25 सौ रुपये बकाया है. इस बाबत आशा मैनेजर ने कुछ भी कहने से इनकार किया.

Next Article

Exit mobile version