एएनएम के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा
— पीएचसी प्रभारी ने सीएस को भेजा पत्र — एएनएम नहीं सौंपी स्पष्टीकरण सोनबरसा : प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र, सहोरवा की एएनएम प्रमीला देवी स्वच्छता मद के पैसे को कथित तौर पर हजम करने के मामले में बुरी तरह फंस गयी है. अब तक के हालात के अनुसार उन पर कार्रवाई तय मना जा रहा […]
— पीएचसी प्रभारी ने सीएस को भेजा पत्र — एएनएम नहीं सौंपी स्पष्टीकरण सोनबरसा : प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र, सहोरवा की एएनएम प्रमीला देवी स्वच्छता मद के पैसे को कथित तौर पर हजम करने के मामले में बुरी तरह फंस गयी है. अब तक के हालात के अनुसार उन पर कार्रवाई तय मना जा रहा है. कल तक पैसे गबन करने का हीं आरोप लगा था, पर अब वरीय अधिकारी के आदेशों की अवहेलना व स्पष्टीकरण का जवाब भी नहीं देने का आरोप लग गया है. उनकी कार्यशैली से क्षुब्ध होकर पीएचसी प्रभारी डॉ राम प्रवेश सिंह ने सीएस को पत्र भेज एएनएम प्रमीला देवी के मामले से अवगत करा उचित कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. — क्या है पूरा मामला सहोरवा के विजय राय ने पीएचसी प्रभारी को एक आवेदन देकर एएनएम पर स्वच्छता राशि के गबन की बाबत शिकायत की थी. इस पर प्रभारी डा सिंह ने एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा था. यह बताने को कहा था कि स्वच्छता में अब तक कितनी राशि दी गयी है? राशि की निकासी की गयी अथवा नहीं? पंचायत स्वच्छता समिति की बैठक बुलायी गयी अथवा नहीं और बैठक बुलायी गयी तो किस तिथि को? उक्त बैठक में सफाई से संबंधित कौन-कौन सी योजनाएं स्वीकृत की गयी. स्वीकृत योजनाओं की जानकारी जयनगर मुखिया को दी गयी अथवा नहीं? जवाब नहीं मिलने पर पीएचसी प्रभारी ने एएनएम को एक बार फिर पत्र भेजा और कहा कि एक सप्ताह के अंदर में स्पष्टीकरण मांगा गया था. जवाब नहीं देना खेद का विषय है. एएनएम की लापरवाही व खर्च की गयी राशि को स्पष्ट नहीं करने को ले प्रभारी डा सिंह ने सीएस से कार्रवाई की अनुशंसा की है.