एक रात में पांच घरों में सेंधमारी
नानपुर : एक ही रात में पांच घरों में सेंध फोरवा गिरोह द्वारा सेंध मारी कर हजारों रुपये के जेवरात व कपड़ा की चोरी के मामले से प्रखंड क्षेत्र में दहशत व्याप्त होने लगा है. ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से चौकीदारों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पहरेदारी नहीं की जाती है. उसी का परिणाम है […]
नानपुर : एक ही रात में पांच घरों में सेंध फोरवा गिरोह द्वारा सेंध मारी कर हजारों रुपये के जेवरात व कपड़ा की चोरी के मामले से प्रखंड क्षेत्र में दहशत व्याप्त होने लगा है. ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से चौकीदारों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पहरेदारी नहीं की जाती है. उसी का परिणाम है कि सेंध फोरवा गिरोह सक्रिय हो गये है. चोरी की घटना से हताशा कन्हाई झा, दुर्गानंद झा, अजीत झा, मनोज झा व भुलन राय ने बताया कि सेंधमारी की घटना दशकों पूर्व हुआ करता था. कई वर्षों से चौकीदारों को ग्रामीण क्षेत्रों में पहरेदारी में नहीं लगाया जा रहा है. हालांकि चोरी की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष पीडि़तों परिवार से मिले एवं हालात का जायजा भी लिया.