profilePicture

पर्व व मेला का विशेष महत्व : डीएम

फोटो नंबर- 23 मेला का उद्घाटन करती डीएम, एसपी व जिप अध्यक्ष — विवाह पंचमी पर पशु मेला का उद्घाटन सीतामढ़ी : जगत जननी मां सीता के विवाहोत्सव ‘विवाह पंचमी’ के अवसर पर शहर स्थित गोशाला परिसर में गुरुवार की शाम पशु मेला का उद्घाटन डीएम डॉ प्रतिमा, एसपी नवल किशोर सिंह, जिप अध्यक्ष इंद्ररानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 10:02 PM

फोटो नंबर- 23 मेला का उद्घाटन करती डीएम, एसपी व जिप अध्यक्ष — विवाह पंचमी पर पशु मेला का उद्घाटन सीतामढ़ी : जगत जननी मां सीता के विवाहोत्सव ‘विवाह पंचमी’ के अवसर पर शहर स्थित गोशाला परिसर में गुरुवार की शाम पशु मेला का उद्घाटन डीएम डॉ प्रतिमा, एसपी नवल किशोर सिंह, जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी व जिला पार्षद सुनैना देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर हजारों महिला, पुरुष व बच्चे मौजूद थे. — पशु मेला पर विशेष चर्चा मौके पर डीएम डा प्रतिमा ने देश की संस्कृति पर चर्चा करते हुए कहा कि मानव जीवन में पर्व, त्योहार व मेला का विशेष महत्व है. ऐसे मौके पर हम सबों को मिल कर आनंद लेना चाहिए. इसकी सफलता व विधि व्यवस्था को को ले जिला प्रशासन तत्पर है. कहा कि उन्हें जानकारी है कि यहां का पशु मेला खास होता था, पर धीरे-धीरे पशु मेला में किसानों व पशुओं की संख्या घट रही है. ऐसा नहीं होना चाहिए. पशु मेला में अधिक से अधिक लोग आये और अपने पशुओं की खरीद-बिक्री करे. प्रशासन की ओर से उन्हें हर प्रकार की सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जायेगी. कहा, पशु मेला को बढ़ावा देने के लिए जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों व हम सबों को प्रयास करना होगा. — सुरक्षा को पुलिस चौकसएसपी नवल किशोर सिंह ने पशु मेला में सुरक्षा व्यवस्था में चौकसी बरते जाने की बात कही. कहा कि मेला के दौरान विधि-व्यवस्था भंग करने वालों को नहीं बख्सा जायेगा. जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी ने अपने स्तर से सहयोग करने बात कही. मौके पर सदर एसडीओ संजीव कुमार समेत अन्य अधिकारी व आम लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version