मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

सीतामढ़ी : जिले के कन्हौली थाना अंतर्गत बसहिया गांव निवासी आयशा खातून ने सीएम को एक आवेदन भेज कर इंसाफ की गुहार लगायी है. बताया है कि गत 23 जुलाई की रात ग्रामीण मो साबीर मंसूरी, हमीद मंसूरी, जमाहीर मंसूरी, मनीफ मंसूरी, शहद मंसूरी, मोतीउर्रहमान मंसूरी व अख्तार मंसूरी ने उसके घर में घुस कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 4:01 PM

सीतामढ़ी : जिले के कन्हौली थाना अंतर्गत बसहिया गांव निवासी आयशा खातून ने सीएम को एक आवेदन भेज कर इंसाफ की गुहार लगायी है. बताया है कि गत 23 जुलाई की रात ग्रामीण मो साबीर मंसूरी, हमीद मंसूरी, जमाहीर मंसूरी, मनीफ मंसूरी, शहद मंसूरी, मोतीउर्रहमान मंसूरी व अख्तार मंसूरी ने उसके घर में घुस कर मारपीट करते हुए उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. उसे बचाने आयी कमरूल खातून व उसकी पुत्री मानी खातून के साथ भी मारपीट व अभद्र व्यवहार किया गया. घटना को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी.

श्रीमती खातून का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने अभियुक्तों को सहायता करते हुए दफा 307 नहीं लगाया. पुलिस निरीक्षक ने भी कांड के मुख्य अभियुक्त मेराज मंसूरी व अख्तर मंसूरी को कांड से मुक्त कर दिया. इधर, एसपी ने अपने ज्ञापांक-1135 के द्वारा आदेश देकर कांड के सभी नामजद अभियुक्तों पर लगा आरोप सत्य करार देते हुए अनुसंधानकर्ता को कार्रवाई का आदेश दिया. बावजूद एसपी के आदेश का अनुसंधानकर्ता पालन नहीं कर रहे हंै. इधर कांड के अभियुक्तों ने समझौता करने का दबाव देने लगे. दबाव देने के लिए सोनबरसा थाना के मुसहरनिया गांव की एक महिला से झूठा मुकदमा करवा दिया.

Next Article

Exit mobile version