रेलवे परिसर से बसों का परिचालन खतरनाक
सीतमढ़ी : स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर के रास्ते से बसों का परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके चलते आये दिन किसी न किसी प्रकार की दुर्घटनाएं होती रहती है और आम लोग इसका शिकार होते हंै. बस चालकों की मनमानी के चलते अब रेल प्रशासन पर भी सवाल उठने लगा है. सीतामढ़ी […]
सीतमढ़ी : स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर के रास्ते से बसों का परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके चलते आये दिन किसी न किसी प्रकार की दुर्घटनाएं होती रहती है और आम लोग इसका शिकार होते हंै. बस चालकों की मनमानी के चलते अब रेल प्रशासन पर भी सवाल उठने लगा है. सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन बड़ा जंकशन बन गया है. यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में बेतहासा वृद्धि हो रही है, पर स्टेशन परिसर होकर बसों का परिचालन बेरोकटोक जारी है.
कहते हैं निरीक्षक
रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक एसएन राम ने बताया कि वर्षों पूर्व से रेलवे परिसर होकर बसों का परिचालन होता आ रहा है. इसे रोक पाना संभव नहीं है. क्योंकि रेलवे परिसर का रास्ता खुला हुआ है.
क्या कहते हैं यात्री
इस संबंध में रीगा निवासी बैजू साह, संजीव कुमार, बैरगनिया निवासी सुनील कुमार व सीतामढ़ी शहर निवासी राजेश कुमार ने बताया कि इस प्रकार रेलवे परिसर से बसों का परिचालन कतई उचित नहीं है. हमेशा लोगों के मन में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. रेल प्रशासन को इसे गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई करना चाहिए.