विभिन्न मांगों के समर्थन में दिया धरना
फोटो नंबर-11 धरना देते पार्टी नेता व कार्यकर्ता सीतामढ़ी : वाम दल समर्थित खेत मजदूर यूनियन एवं किसान संगठनों ने संयुक्त रूप से विभिन्न मांगों के समर्थन में शुक्रवार को डुमरा आंबेडकर स्थल पर धरना दिया. धरना की अध्यक्षता भाकपा के मोहन नायक, माकपा के बाल किशोर राय व भाकपा माले के सुरेश बैठा ने […]
फोटो नंबर-11 धरना देते पार्टी नेता व कार्यकर्ता सीतामढ़ी : वाम दल समर्थित खेत मजदूर यूनियन एवं किसान संगठनों ने संयुक्त रूप से विभिन्न मांगों के समर्थन में शुक्रवार को डुमरा आंबेडकर स्थल पर धरना दिया. धरना की अध्यक्षता भाकपा के मोहन नायक, माकपा के बाल किशोर राय व भाकपा माले के सुरेश बैठा ने किया. मौके पर जय प्र्रकाश राय, नवल किशोर राउत, केदार शर्मा, मो ग्यासुद्दीन, राम पदारथ मिश्रा, नरेश पासवान, राजकिशोर ठाकुर, मौजे लाल शर्मा व धर्म लाल कापर समेत अन्य नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किये. बाद में जिला प्रशासन को मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया.– यूनियन की मांग यूनियन की मांगों में कृषि यंत्र व खाद-बीज पर 75 प्रतिशत अनुदान देने, किसानों का दस लाख का बीमा करने, केसीसी पर दो फीसदी का ब्याज तय करने, सभी तरह का ऋण माफ करने, बंद नलकूपों को चालू कराने, रीगा चीनी मिल से गन्ना के बकाये 40 करोड़ का भुगतान कराने, 60 से अधिक उम्र वाले किसानों को तीन हजार पेंशन देने, राशन कार्ड वितरण कराने समेत अन्य मांग शामिल है.