मंच ने सीएम मांझी के बयान का समर्थन किया
सीतामढ़ी : सत्य शोधक मंच एवं राष्ट्रीय मूल निवासी संघ के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा जोतीराव फूले का 124 वां महा परिनिर्वान दिवस कैलाशपुरी, डुमरा में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के जिला संयोजक प्रो शशिभूषण प्रसाद सिंह व संचालन प्रो राकेश कुमार चंद्रवंशी ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि बामसेफ के सीइसी सदस्य […]
सीतामढ़ी : सत्य शोधक मंच एवं राष्ट्रीय मूल निवासी संघ के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा जोतीराव फूले का 124 वां महा परिनिर्वान दिवस कैलाशपुरी, डुमरा में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के जिला संयोजक प्रो शशिभूषण प्रसाद सिंह व संचालन प्रो राकेश कुमार चंद्रवंशी ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि बामसेफ के सीइसी सदस्य विनोद बिहारी मंडल ने महात्मा फूले के जीवन-दर्शन पर विस्तृत चर्चा की. कहा शिक्षा बिना मति गयी, मति बिना नीति गयी, नीति के बिना वित्त गया और वित्त के अभाव में भारत के मूल निवासी समाज गुलामी के दलदल में फंसते रहे. 1848 में आजादी के लिए शिक्षा से वंचित मूल निवासी समाज के लिए पुणे में पहला विद्यालय को खोलकर शिक्षा का द्वार खोला. फातिमा बीबी के सहयोग से भारत का प्रथम बालिका विद्यालय पुणे में खोला गया. विशिष्ट अतिथि संघ के प्रदेश महासचिव सीता शरण चौधरी ने कहा कि ब्राह्मणवाद से ग्रसित समाज को वैचारिक चेतना भर कर राजनैतिक जागृति का कार्य ज्योतिवा फूले ने किया. मूल निवासी संघ के प्रदेश सचिव कमल किशोर राम ने कहा कि जोती राव फूले ने अंध विश्वास, छूआछूत व सामाजिक गैर बराबरी के आंदोलन को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मंच के सह संयोजक प्रो कामेश्वर महतो ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा भारत के मूल निवासी के संबंध में दिये गये बयान का समर्थन किया.मंच के जिला संयोजक प्रो शशि भूषण प्रसाद सिंह ने सामाजिक गैर बराबरी के खिलाफ आंदोलन को तेज कराने का आह्वान किया. कार्यक्रम में प्रो विजय कुमार मंडल, सुबोध यादव, विंदेश्वर पासवान, फेकन साह, फेकू सिंह, विश्वनाथ यादव, पप्पू यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.