दो दिनों में सौंपे प्रभार, वर्ना एफआइआर

बेनीपुर. बेनीपुर अनुमंडल के पूर्व नाजिर सह गौड़ाबौराम अंचल लिपिक राम नारायण महतो द्वारा विगत दो वर्षों से अनुमंडल कार्यालय का संपूर्ण प्रभार नहीं दिये जाने से खफा बेनीपुर एसडीओ अरविंद कुमार ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. इसमें उन्होंने कहा कि श्री महतो का स्थानांतरण विगत 11 सितंबर 2012 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 8:02 PM

बेनीपुर. बेनीपुर अनुमंडल के पूर्व नाजिर सह गौड़ाबौराम अंचल लिपिक राम नारायण महतो द्वारा विगत दो वर्षों से अनुमंडल कार्यालय का संपूर्ण प्रभार नहीं दिये जाने से खफा बेनीपुर एसडीओ अरविंद कुमार ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. इसमें उन्होंने कहा कि श्री महतो का स्थानांतरण विगत 11 सितंबर 2012 को हुआ. उसी समय से बार-बार लिखे जाने के बाद भी उन्होंने अनुमंडल का पूर्ण प्रभार नहीं सौंपा है. जिससे कार्यालय का काम-काज बाधित हो रहा है. साथ ही नक्शा भंडार का ताला तक नहीं खुल रहा है. इससे लोगों को नक्शा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इतना ही नहीं उनके जिम्मे सरकारी खजाना के एक लाख 34 हजार 875 रुपये भी बकाया है. जिसको उनके एलपीसी में अंकित कर दिया गया है. वह राशि भी आज तक सरकारी खजाना में जमा नहीं की गयी है. निर्गत आदेश में एसडीओ ने श्री महतो को दो दिनों के अंदर विधिवत प्रभार नहीं दिये जाने पर मामला दर्ज कर देने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version