40 फर्जी गुरूजी पर नहीं हुई प्राथमिकी

बीस सूत्री की बैठक में उठा मामला रून्नीसैदपुर : स्थानीय हिंदी भवन में प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की बैठक शनिवार को अध्यक्ष रामचंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सदस्यों ने प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत 40 फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं किये जाने का मामला उठाया. सदस्यों का कहना था कि फर्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 9:02 PM

बीस सूत्री की बैठक में उठा मामला

रून्नीसैदपुर : स्थानीय हिंदी भवन में प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की बैठक शनिवार को अध्यक्ष रामचंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सदस्यों ने प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत 40 फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं किये जाने का मामला उठाया. सदस्यों का कहना था कि फर्जी शिक्षकों पर 48 घंटा के अंदर प्राथमिकी दर्ज कराना था. यह आदेश डीइओ ने दिया था. आदेश के करीब दो माह हो गये, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इसमें विभागीय शिथिलता का मामला उठाया गया. इस पर बीइओ जयजय राम राय ने कहा कि संबंधित पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पत्र भेजा जा चुका है.

एंबुलेंस की मांग सर्वसम्मति से

सांसद व विधायक कोटा से पीएचसी को एंबुलेंस की व्यवस्था कराने की मांग की गयी. पीएचसी में कर्मी व दवा की कमी पर चिंता व्यक्त की गयी. बीडीओ नीरज आनंद ने कहा कि इससे डीएम व सीएस को अवगत कराया जायेगा.

15 अप्रैल तक धान खरीद बीसीओ ने सदस्यों को बताया कि पांच नवंबर से 15 अप्रैल तक पैक्सों द्वारा धान की खरीद की जायेगी. महिंदवारा पंचायत में बिजली आपूर्ति नहीं किये जाने पर सदस्यों ने चिंता व्यक्त की. मौके पर सीओ समीर कुमार, थुम्मा बीइओ बालेश्वर चौधरी, डा जय विनोद गुप्ता, महिला प्रसार पदाधिकारी मिनू कुमारी, पर्यवेक्षिका कुसुम भारती वर्मा, श्वेता सुप्रिया, सदस्य विनोद सिंह, प्रहलाद महतो, मो इसराइल व नजरे आलम समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version