तरंग प्रतियोगिता का आयोजन
सीतामढ़ी : संकुल संसाधन केंद्र, आदर्श मध्य विद्यालय लगमा में बिहार सब जूनियर स्पोर्टस मीट-2014 के तरंग कार्यक्रम के तहत संकुलाधीन विद्यालयों के कक्षा छह से आठ तक सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम संकुल समन्वयक दीनानाथ सिंह के देखरेख में प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम में 100 मीटर, 400 मीटर, रीले दौड़, कबड्डी समेत अन्य प्रतियोगिता […]
सीतामढ़ी : संकुल संसाधन केंद्र, आदर्श मध्य विद्यालय लगमा में बिहार सब जूनियर स्पोर्टस मीट-2014 के तरंग कार्यक्रम के तहत संकुलाधीन विद्यालयों के कक्षा छह से आठ तक सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम संकुल समन्वयक दीनानाथ सिंह के देखरेख में प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम में 100 मीटर, 400 मीटर, रीले दौड़, कबड्डी समेत अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी. 100 मीटर प्रतियोगिता में लड़का वर्ग में मुन्ना कुमार, लड़की वर्ग में सुबुद्धि कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. मौके पर संचालक रामईश्वर सिंह, विनोद कुमार राय, राजदेव पासवान, शिवजी ठाकुर, नंद किशोर महतो व रामारंजन ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.