रेड लाइट एरिया में नहीं है स्कूल
सीतामढ़ी : महिला डेवलपमेंट सेंटर की ओर से शहर स्थित एक होटल में सामाजिक कार्यकर्ता शाहीन प्रवीण की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर नगर परिषद के उप सभापति इरशाद आलम, वार्ड पार्षद धनंजय कुमार व रंजय सर्राफ भी मौजूद थे. कार्यक्रम में रेड लाइट एरिया की ओर ध्यान आकृष्ट कराया […]
सीतामढ़ी : महिला डेवलपमेंट सेंटर की ओर से शहर स्थित एक होटल में सामाजिक कार्यकर्ता शाहीन प्रवीण की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर नगर परिषद के उप सभापति इरशाद आलम, वार्ड पार्षद धनंजय कुमार व रंजय सर्राफ भी मौजूद थे. कार्यक्रम में रेड लाइट एरिया की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया. कहा गया कि उक्त एरिया में सरकारी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र नहीं हैं. बच्चो को शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है. लोगों से रेडलाइट एरिया की उपेक्षा नहीं करने की अपील की गयी. जिला प्रशासन से रेड के नाम पर समाज की बहु-बेटियों की गिरफ्तारी नहीं करने की मांग की गयी. मीडिया कर्मियों से भी वहां की महिलाओं के नाम व फोटो प्रकाशित नहीं करने का आग्रह किया गया. मौके पर संस्था के संस्थापक परमहंस सिन्हा, कार्यकर्ता अब्दुल रहीम, मो अशलम, मो समीर, मो शाजिद, नजमा खातून व रूकसार समेत अन्य मौजूद थे.