डुमरा में हो रहा अमृत धार की वर्षा

सीतामढ़ी : बागमती अंचल परिसर, डुमरा में गत 29 नवंबर से आयोजित 108 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ में इन दिनों अमृत धार की वर्षा हो रहा है. अहले सुबह से हीं हवन कुंड पर बैठने के लिए नगर क्षेत्र के सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों का तांता लगने लगता है. गौरिया वस्त्र में सजे महिला व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 10:02 PM

सीतामढ़ी : बागमती अंचल परिसर, डुमरा में गत 29 नवंबर से आयोजित 108 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ में इन दिनों अमृत धार की वर्षा हो रहा है. अहले सुबह से हीं हवन कुंड पर बैठने के लिए नगर क्षेत्र के सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों का तांता लगने लगता है. गौरिया वस्त्र में सजे महिला व पुरुष श्रद्धालु सड़कों की शोभा बढ़ा रहे है. इधर, सुबह से शाम तक यज्ञ स्थल से ध्वनि विस्तारक यंत्र से निकल रहे मां गायत्री समेत अन्य देवी-देवताओं की आराधना व संतों का प्रवचन पूरे डुमरा क्षेत्र में अमृत धार वर्षा रहा है. — सैकड़ों जोड़े करते हैं हवन यज्ञ स्थल परिसर में बने 108 कुंडों पर सकड़ों जोड़े श्रद्धालु संतों द्वारा किये गये मंत्रोच्चारण के साथ हवन करते हैं. इस आकर्षक दृश्य को देखने व सुनने के लिए प्रतिदिन सुबह से हीं यज्ञ स्थल पर भीड़ उमड़ने लगती है. हवन के बाद विभिन्न प्रकार देने का संस्कार देने का कार्य किया जाता है, जिसमें यज्ञोपवित व मुंडन शामिल है. बीच-बीच में शांतिकुंज हरिद्वार से आये संतो द्वारा संगीतमय भजन लोगों को झूमने को मजबूर कर देता है. — मेला का आयोजन यज्ञ परिसर में भव्य पुस्तक, पूजन सामग्री समेत अन्य उपयोगी वस्तुओं के मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ लगी रहती है. 27 नवंबर से एक दिसंबर तक चलने वाले इस यज्ञ को देखने व सुनने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. यज्ञ प्रबंधन की ओर से आगंतुक श्रद्धालुओं की रहने व भोजन की भी व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version