धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित

— चिराही पैक्स सदस्यों की बैठकरीगा . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिराही पैक्स के नव निर्वाचित सदस्यों की बैठक अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में पैक्स भवन में संपन्न हुई. बैठक में आगामी सीजन के लिए उर्वरक का व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए डीएओ व इफको के पदाधिकारी को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 4:02 PM

— चिराही पैक्स सदस्यों की बैठकरीगा . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिराही पैक्स के नव निर्वाचित सदस्यों की बैठक अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में पैक्स भवन में संपन्न हुई. बैठक में आगामी सीजन के लिए उर्वरक का व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए डीएओ व इफको के पदाधिकारी को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया. पंचायत में 500 एमटी का गोदाम, राइस मिल व गैसीफायर के निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. धान खरीद का लक्ष्य 1500 एमटी निर्धारित की गयी. साथ ही सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के इकरारनामा के आधार पर धान खरीद के लिए कैश क्रेडिट प्राप्ति का प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक में बीसीओ जितेंद्र झा, सदस्य राम अयोध्या साह, पार्वती देवी, सोनफी पासवान, निर्मला देवी, मधुरेंद्र कुमार, महेश मंडल, ग्रामीण अजय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया ब्रजेंद्र सिंह, सरपंच सुनील कुमार सिन्हा, वंशीधर सिंह, ललन सिंह, राज कुमार मिश्रा, राकेश कुमार सिंह व गौरी शंकर सिंह समेत अन्य मौजूद थे. बॉक्स में :-शुद्ध मसाला के उपयोग का निर्णय रीगा . स्थानीय खादी भंडार परिसर में कुमार बैद्यनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौजूद सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खादी भंडार द्वारा निर्मित शुद्ध मसाला का उपयोग करने का निर्णय लिया गया. भंडार प्रबंधक भगवान सिंह ने बताया कि भंडार में हल्दी, धनिया, मिर्च, जीरा व मरीच का कूट उपलब्ध है. मौके पर विजय कुमार सिंह, आनंद बिहारी सिंह व विंदेश्वरी सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version