साइंस कॉलेज में समस्या हीं समस्या

— अभाविप सदस्यों ने चलाया संपर्क अभियान — समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी सीतामढ़ी : रामसकल सिंह साइंस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के बैनर तले छात्रों ने मणिकांत झा हिमांशु की अध्यक्षता में संपर्क अभियान चलाया जिसमें 143 छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय की प्रमुख समस्याओं को एकत्रीकरण किया गया. — […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 10:02 PM

— अभाविप सदस्यों ने चलाया संपर्क अभियान — समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी सीतामढ़ी : रामसकल सिंह साइंस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के बैनर तले छात्रों ने मणिकांत झा हिमांशु की अध्यक्षता में संपर्क अभियान चलाया जिसमें 143 छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय की प्रमुख समस्याओं को एकत्रीकरण किया गया. — प्रमुख समस्याएं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मणिकांत झा हिमांशु ने बताया कि आरएसएस साइंस कॉलेज में समस्या ही समस्या है. यहां नियमित वर्ग संचालन नहीं होता है. पेयजल व शौचालय का घोर अभाव है. छात्र-छात्राओं के लिए कॉमन रूम नहीं है. पुस्तकालय की कमी है. फॉम भरने व रजिस्ट्रेशन के समय धांधली होती है व साइकिल स्टैंड नहीं होने समेत अन्य समस्याएं बरकरार है. कॉलेज के अध्यक्ष मृत्युंजय झा ने कहा कि कॉलेज में व्याप्त समस्याओं का शीघ्र निदान नहीं होने पर छात्रों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. वहीं छात्र-छात्राओं से एवीभीपी द्वारा फरवरी में बिहार विधानसभा के घेराव कार्यक्रम में भाग लेने की अपील किया गया. मौके पर सुमन सिंह, सुनील यादव, प्रिंस ठाकुर, राघवेंद्र यादव, सुबोध यादव, राजन चौधरी व सुजीत झा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version