मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय में जड़ा ताला

सीतामढ़ी : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत युवा शक्ति ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. छात्र नेताओं ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय में ताला भी जड़ दिया. छात्र जिलाध्यक्ष चंदन सिंह सम्राट ने कहा कि युवा शक्ति के इरादा को देख कर सिविल सर्जन अरविंद कुमार गुप्ता अवकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 5:02 PM

सीतामढ़ी : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत युवा शक्ति ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. छात्र नेताओं ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय में ताला भी जड़ दिया. छात्र जिलाध्यक्ष चंदन सिंह सम्राट ने कहा कि युवा शक्ति के इरादा को देख कर सिविल सर्जन अरविंद कुमार गुप्ता अवकाश पर चले गये हैं. अब युवा शक्ति उनके अवकाश को स्थायी कर देंगे. कहा कि, उनके धरना को बड़ी संख्या में मरीजों ने भी समर्थन दिया है. कार्यक्रम के समय बड़ी संख्या में मरीज भी वहां मौजूद थे. कहा कि, फर्जी चिकित्सक युवा शक्ति से रहे सावधान व सच्चे चिकित्सक को संगठन का प्रणाम है. धरना के बाद छात्र नेताओं ने सीएस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण भी किया. कार्यक्रम में समरस समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने भी अपना समर्थन दिया. मौके पर रोहित कुमार, प्रिंस सिंह, कृष्णनंदन, प्रेम सिंह यादव, राकेश मंडल, विवेक कुमार, गौरव सिंह, अनुरोध गुप्ता, धर्मेंद्र गोस्वामी, विकास कुमार, विश्वनाथ सोनू, कुश झा, रुपक सिंह, मनीष यादव व अरविंद शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version