शादी की नीयत से युवती का अपहरण
रीगा : थाना क्षेत्र के भवदेपुर गांव से शादी की नीयत से एक युवती के अपहरण की खबर मिली है. अपहरण की साजिश करने का आरोप गांव की एक महिला पर लगाया गया है. अपहृत युवती के पिता विमल सहनी ने इस बाबत एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें ललिता देवी, देव नारायण मंडल व […]
रीगा : थाना क्षेत्र के भवदेपुर गांव से शादी की नीयत से एक युवती के अपहरण की खबर मिली है. अपहरण की साजिश करने का आरोप गांव की एक महिला पर लगाया गया है. अपहृत युवती के पिता विमल सहनी ने इस बाबत एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें ललिता देवी, देव नारायण मंडल व रूपेश कुमार को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, 20-25 दिन पूर्व ललिता देवी विमल सहनी के घर पहुंची और कहा कि अपनी पुत्री अमृता कुमारी (14) को उसके साथ दाहा देखने के लिए जाने दें. विमल ने कोई विरोध नहीं किया और पुत्री को जाने दिया. काफी देर बाद जब वह नहीं लौटी तो विमल सहनी ललिता के घर पहुंचे. अपनी पुत्री की बाबत जानकारी ली. वहां पर पूर्व से मौजूद देव नारायण मंडल व रूपेश कुमार ने विमल से गाली-गलौज करने लगा. दोनों मारपीट पर उतारू हो गये. वह किसी तरह भाग कर अपने घर पहुंचा. बाद में पंचायत बुलाने की बात होने लगी, लेकिन आरोपितों ने पंचायती मानने से इनकार कर दिया. तब वह थकहार कर थाना में प्राथमिकी कांड संख्या- 277/14 दर्ज करायी है.