फोटो नंबर- 2 कथक करती बाल कलाकार — 27 बालिका व चार बालक चयनित सीतामढ़ी : राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए विभिन्न विधाओं के तहत जिले के 32 कलाकारों का चयन किया गया है, जिसमें चार बालक व 27 बालिकाएं शामिल हैं. नालंदा के राजगीर में छह से आठ दिसंबर तक यह महोत्सव होना है. गत 28 नवंबर को राजेंद्र भवन, सीतामढ़ी में जिला युवा महोत्सव को आयोजन किया गया था. हर विधाओं में बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए थे. निर्णायक मंडल ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए 32 कलाकारों का चयन किया गया. चयनित की सूची सदर एसडीओ संजीव कुमार ने डीएम के पास भेज दिया है. — समूह गान को चयनित समूह गान के लिए चयनित बालक व बालिकाओं में क्रमश: शालिनी कुमारी, ज्योति कुमारी, नेहा कुमारी, किरण कुमारी, चंचल कुमारी, विनीता कुमारी, कृति कुमार, गौतम कुमार व अंगद कुमार शामिल हैं. सभी शहर स्थित गोयनका कॉलेज के छात्र-छात्राएं हैं. — समूह लोक नृत्य को चयनित समूह लोक नृत्य को चयनित बालिकाओं में क्रमश: चंदा कुमारी, सुषमा प्रियदर्शी, अंजलि कुमारी, साक्षी कुमारी, खुशी कुमारी, वर्षा कुमारी, सोनी कुमारी, कृति कुमारी, पलक कुमारी, मोनी कुमारी, डिम्पल कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रीति कुमारी, रूबी कुमारी, मनीषा राज व शिवांगी कुमारी शामिल हैं. सभी छात्राएं कमला बालिका उच्च विद्यालय, डुमरा की है. — अन्य विधाओं में चयनित शास्त्रीय नृत्य (कथक) में शिप्रानंद का चयन किया गया. इसी तरह शास्त्रीय गायन में सुधा कुमारी का तो शास्त्रीय तबला वादन में अंकेश कुमार का एवं हारमोनियम वादन एकल में राहुल राजा व चित्रकला में आराधना कुमारी का चयन किया गया.
राज्यस्तरीय युवा महोत्सव को 32 चयनित
फोटो नंबर- 2 कथक करती बाल कलाकार — 27 बालिका व चार बालक चयनित सीतामढ़ी : राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए विभिन्न विधाओं के तहत जिले के 32 कलाकारों का चयन किया गया है, जिसमें चार बालक व 27 बालिकाएं शामिल हैं. नालंदा के राजगीर में छह से आठ दिसंबर तक यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement