राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे कार्यकर्ता

सीतामढ़ी : मानवाधिकार संगठन पीयूसीएल की जिला इकाई की बैठक मंगलवार को राष्ट्रीय अधिवेशन व जिले के बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर जिलाध्यक्ष डॉ आनंद किशोर की अध्यक्षता में हुई. इसमें विचार-विमर्श कर तय किया गया कि आगामी छह व सात दिसंबर को पटना में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में जिल के दस मानवाधिकार कार्यकर्ता भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 6:02 PM

सीतामढ़ी : मानवाधिकार संगठन पीयूसीएल की जिला इकाई की बैठक मंगलवार को राष्ट्रीय अधिवेशन व जिले के बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर जिलाध्यक्ष डॉ आनंद किशोर की अध्यक्षता में हुई. इसमें विचार-विमर्श कर तय किया गया कि आगामी छह व सात दिसंबर को पटना में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में जिल के दस मानवाधिकार कार्यकर्ता भाग लेंगे. बताया गया कि राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश राजेंद्र सच्चर करेंगे. दूसरे प्रस्ताव में जिले में लगातार हो रही हत्या, चोरी, डकैती व लूट की घटना पर चिंता व्यक्त की गयी. कहा गया कि आम नागरिकों को शांति, सुरक्षा व भय मुक्त माहौल देना जिला प्रशासन की जवाबदेही है. बैठक में दिलीप कुमार सिंह, महासचिव विनोद बिहारी, राज्य परिषद सदस्य आफताब अंजुम बिहारी, अशोक कुमार, मंसूर अहमद खान, नंद किशोर मंडल, ब्रजमोहन मंडल व पवन कुमार चौरसिया समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version