राशि उपलब्ध, पर नहीं हो रहा भुगतान
फोटो नंबर- 6 धरना देते चौकीदार– विभिन्न मांगों को लेकर दफादार-चौकीदार संघ का धरना सीतामढ़ी : बिहार दफादार-चौकीदार संघ की जिला शाखा द्वारा मंगलवार को डुमरा आंबेदकर स्थल पर धरना दिया गया, जिसकी अध्यक्षता चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुंशी प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर अखिल भारतीय चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय सचिव […]
फोटो नंबर- 6 धरना देते चौकीदार– विभिन्न मांगों को लेकर दफादार-चौकीदार संघ का धरना सीतामढ़ी : बिहार दफादार-चौकीदार संघ की जिला शाखा द्वारा मंगलवार को डुमरा आंबेदकर स्थल पर धरना दिया गया, जिसकी अध्यक्षता चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुंशी प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर अखिल भारतीय चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय सचिव जवाहर सिंह व जिला मंत्री हरि नारायण सिंह भी मौजूद थे. — संघ पर लगाया आरोप विभिन्न थाना क्षेत्रों से आये चौकीदारों में से कुछ चौकीदारों ने जिला संघ के पदाधिकारियों पर सुस्त रहने का आरोप लगाया. कहा कि बैठे-बैठे संघ का काम संभव नहीं है. चौकीदारों के हित के लिए संघ के पदाधिकारियों को अंचल व थाना पर जाकर सीओ व थानाध्यक्ष से संपर्क करना होगा और समस्याओं का निदान कराना होगा. एक चौकीदार नेता का कहना था कि कई अंचलों में पैसा उपलब्ध रहने के बावजूद वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. धरना शुरू होने के कुछ समय बाद प्रदेश अध्यक्ष मुंशी प्रसाद सिंह पहुंचे. उनके आते हीं चौकीदारों का हौसला बढ़ गया. सभी चौकीदार खड़े होकर श्री सिंह का अभिवादन करने के साथ ही उनके नाम के नारे भी लगाये. — संघ की विभिन्न मांगेसंघ की मांगों में चौकीदार व दफादार पर निलंबन की कार्रवाई बंद करने, थानाध्यक्ष द्वारा अकारण अनुपस्थित कर वेतन काटे जाने पर रोक लगाने व चुनाव से संबंधित लंबित भुगतान शीघ्र करने आदि शामिल है. मौके पर रवींद्र पासवान, उमा सिंह, नवल झा, मो अजमत, जीवछ राय, शेख वारिक, निजामुद्दीन, शमी मोहम्मद, परेश कुमार सिंह व विनोद यादव समेत अन्य मौजूद थे.