परसौनी. प्रखंड मुख्यालय स्थित देमा टोला पमरा पुल चौक से रविवार को माता महारानी दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से चैत नवरात्र को लेकर गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें 2100 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया. चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी के बावजूद कुमारी कन्याओं ने लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय कर कलश में जल भरी. कलश शोभा यात्रा महारानी स्थान देमा टोला पामरा पुल से निकल कर धोधनी का परिभ्रमण करते हुए ढांगर से पोखर के पास पहुंची, जहां पंडित रोहित कुमार शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कुंवारी कन्याओं ने कलश में जल भरा. पुनः कलश यात्रा धोधनी कंचनपुर होते हुए महारानी स्थान देमा टोल पमरा पुल लौट गयी. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित किया गया. यात्रा के दौरान भक्तों के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा. मौके पर अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, सचिव अनिल चौधरी, उपाध्यक्ष चुलबुल पांडेय, रवि कुमार महतो, राजेश मंडल, प्रिंस कुमार श्रीवास्तव, अरुण चौधरी, मनोज कुंवर गुप्ता, संजीव कुमार उर्फ संटून, राजीव कुमार उर्फ मिथुन आदि उपस्थित रहे.
2100 कुंवारी कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा
खंड मुख्यालय स्थित देमा टोला पमरा पुल चौक से रविवार को माता महारानी दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से चैत नवरात्र को लेकर गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement