बाइक दुर्घटना में युवक की मौत
सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के परसौनी-भिसा मुख्य पथ में बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की रात करीब रात आठ बजे की बतायी गयी है. बताया गया है कि उक्त पथ में ईख लदा एक ट्रैक्टर खड़ा था. परसौनी गांव के बालाराय का 35 वर्षीय पुत्र भाग्य नारायण राय […]
सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के परसौनी-भिसा मुख्य पथ में बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की रात करीब रात आठ बजे की बतायी गयी है. बताया गया है कि उक्त पथ में ईख लदा एक ट्रैक्टर खड़ा था. परसौनी गांव के बालाराय का 35 वर्षीय पुत्र भाग्य नारायण राय गांव की ओर से भिसा की ओर बाइक से आ रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक ट्रैक्टर से टकरा गयी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाद में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में करने की कोशिश शुरू कर दिये. थानाध्यक्ष ने मौत हो जाने की पुष्टि की है.