कर्मियों को मिले कंप्यूटर शिक्षा
विश्व कंप्यूटर दिवस समारोह का आयोजनसीतामढ़ी : पंचायत लोक शिक्षा समिति मेहसौल पश्चिमी के तत्वावधान में गुरुवार को विश्व कंप्यूटर दिवस समारोह का आयोजन वरीय प्रेरक राम पुकार ठाकुर द्वारा मध्य विद्यालय मोहनपुर शिवनंदन के प्रांगण में किया गया. समारोह का उद्घाटन मुखिया सह अध्यक्ष सत्येंद्र मिश्र व प्राचार्य गीता सिन्हा ने संयुक्त रूप से […]
विश्व कंप्यूटर दिवस समारोह का आयोजनसीतामढ़ी : पंचायत लोक शिक्षा समिति मेहसौल पश्चिमी के तत्वावधान में गुरुवार को विश्व कंप्यूटर दिवस समारोह का आयोजन वरीय प्रेरक राम पुकार ठाकुर द्वारा मध्य विद्यालय मोहनपुर शिवनंदन के प्रांगण में किया गया. समारोह का उद्घाटन मुखिया सह अध्यक्ष सत्येंद्र मिश्र व प्राचार्य गीता सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह में सभी पंचायत लोक शिक्षा समिति सदस्य, विद्यालय शिक्षा समिति सदस्य, स्वयं सेवक, नवसाक्षर, शिक्षक, शिक्षिका व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. श्री मिश्र ने 21 वीं सदी में कंप्यूटर शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कर्मियों को कंप्यूटर शिक्षा दिलाने की मांग विभाग व सरकार से की. प्राचार्यश्रीमती सिन्हा ने कहा कि साक्षर भारत से अब हमारा देश शिक्षित भारत की ओर अग्रसर है. जिसमें कंप्यूटर शिक्षा का प्रशिक्षण दिलाना विभाग व सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. मौके पर केआरपी शैल देवी, टोला सेवक उपेंद्र बैठा, आनंद मोहन धीरज, पवन कुमार, सकलदेव पासवान, मीना देवी, इंदु देवी के अलावा अन्य मौजूद थे.