कंचन बाला प्रकरण पर अंतिम सुनवाई 11 को
डुमरा कोर्ट : वर्ष 2012 की अति संवेदनशील घटना कंचन बाला प्रकरण न्यायिक प्रक्रिया के अंतिम मुकाम तक पहुंच गया है. करीब दो वर्ष चार माह पूर्व घटित उक्त घटना के बाद मामले में अब फैसले की घड़ी आयी है. तदर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो इरशाद अली की कोर्ट में चल रहे इस […]
डुमरा कोर्ट : वर्ष 2012 की अति संवेदनशील घटना कंचन बाला प्रकरण न्यायिक प्रक्रिया के अंतिम मुकाम तक पहुंच गया है. करीब दो वर्ष चार माह पूर्व घटित उक्त घटना के बाद मामले में अब फैसले की घड़ी आयी है.
तदर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो इरशाद अली की कोर्ट में चल रहे इस मामले में चार दिसंबर को अंतिम सुनवाई खत्म हुई और 11 दिसंबर को उक्त मामले में अंतिम सुनवाई पूरी की जायेगी.