खुले में शौच से स्वास्थ्य पर कुप्रभाव

— भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने चलाया स्वच्छता अभियान– रीगा प्रखंड के सिरौली में की सड़कों की सफाई– ग्रामीणों ने किया सहयोग, नालियों से निकाला कूड़ासीतामढ़ी : भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में चयनित ग्राम सिरौली में आदर्श ग्राम निर्माण व स्वच्छता अभियान के अंतर्गत धनकार टोला में तृतीय चरण का कार्य अध्यक्ष उपेंद्र आर्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 6:01 PM

— भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने चलाया स्वच्छता अभियान– रीगा प्रखंड के सिरौली में की सड़कों की सफाई– ग्रामीणों ने किया सहयोग, नालियों से निकाला कूड़ासीतामढ़ी : भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में चयनित ग्राम सिरौली में आदर्श ग्राम निर्माण व स्वच्छता अभियान के अंतर्गत धनकार टोला में तृतीय चरण का कार्य अध्यक्ष उपेंद्र आर्य के निर्देशन में प्रारंभ किया गया. उक्त कार्यक्रम में विमलेश कुमार, शिवशंकर प्रसाद वर्मा, मुनेश्वर प्रसाद, राम बल्लभ भगत एवं राम सुरेश तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद थे. सर्वप्रथम मुखिया अरविंद कुमार राय, सरपंच अमरेंद्र राय एवं महेंद्र जी ने पूरे टीम के साथ टोले के सड़कों, नालियों तथा गंदे स्थलों का सर्वे कर कार्यारंभ करने का स्थल चयन किया गया. तत्पश्चात ग्रामीणों के सहयोग से सड़कों की सफाई, जलजमाव की निकासी एवं गंदे स्थलों से कूड़े-कचरे को हटाया गया. ग्रामीणों को सड़कों पर, घर तथा गांव के समीप खुले स्थान पर शौच करने से स्वास्थ्य पर कुप्रभाव, कई प्रकार की बीमारियों की उत्पत्ति, महिलाओं की इज्जत की असुरक्षा तथा मान-मर्यादा का हनन से अवगत कराया गया. इसके विकल्प के लिए सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए स्थल की उपलब्धता तथा धन संग्रह पर विचार विमर्श किया गया. प्रत्येक परिवार को सुलभ शौचालय बनाने की सलाह दी गयी. सरकार की योजना की भी जानकारी दी गयी. स्वच्छता अभियान में मिसरी लाल, राम एकबाल धनकार, बैजू धनकार, सुनील, पप्पू, राजू, प्रदीप, एतवार, शंकर, भुवनेश, ईश्वर, रामवृक्ष, विश्वनाथ, इंदल, ललन, अर्जुन, सकुेश्वर, छेदी के साथ वंदी देवी, मरनी देवी, रेशमी देवी एवं बेबी ने झारू, कुदाल और टोकरी के साथ सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version