एक साथ प्रमाण पत्र व पेंशन स्वीकृति

फोटो नंबर- 25 बैठक में मौजूद सेविका — शिविर को तीन तिथि तय पुपरी : प्रखंड कार्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में शनिवार को बीडीओ मनीष कुमार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक कर विकलांगों को प्रमाण पत्र देने, रेलवे रियायती प्रमाण पत्र व पेंशन की स्वीकृति अन्य बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिया. उक्त कार्यों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 7:01 PM

फोटो नंबर- 25 बैठक में मौजूद सेविका — शिविर को तीन तिथि तय पुपरी : प्रखंड कार्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में शनिवार को बीडीओ मनीष कुमार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक कर विकलांगों को प्रमाण पत्र देने, रेलवे रियायती प्रमाण पत्र व पेंशन की स्वीकृति अन्य बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिया. उक्त कार्यों के लिए शिविर लगायी जायेगी. सेविकाओं को अपने पोषक क्षेत्र के विकलांगों का सर्वेक्षण कर सूची प्रखंड कार्यालय को सौंपने को कहा गया. विकलांगों की कोटिवार क्रमश: नेत्रहीन, मूक-बधिर, मानसिक विकलांग व अस्थि विकलांग की अलग-अलग सूची तैयार करने को कहा गया. प्रमाणीकृत एवं गैर प्रमाणीकृत की सूची कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि जरूरत के हिसाब से सीएस से चिकित्सक व सामग्री की उपलब्धता का डिमांड किया जा सके. बैठक में सेविकाओं को प्रपत्र व कागजात उपलब्ध करा दिया गया. शिविर की तिथि भी तय कर दी गयी. बलहा मकसूदन, हरिहरपुर, रामनगर बेदौल व भिट्ठा धरमपुर पंचायत के लिए 20 जनवरी को पंचायत भवन, भिट्ठा धरमपुर में शिविर लगायी जायेगी. बौरा बाजितपुर, हरदिया, झझिहट व पुपरी के लिए 23 जनवरी को प्रखंड कार्यालय परिसर में तो गाढ़ा, गंगटी, आवापुर उत्तर, आवापुर दक्षिण व बछारपुर पंचायत के विकलांगों के लिए 24 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगायी जायेगी. शिविर में हीं विकलांगता प्रमाण पत्र, रेलवे रियायती प्रमाण पत्र व पेंशन की स्वीकृति दे दी जायेगी. मौके पर सीडीपीओ गीता, महिला पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी व प्रभा पुष्पम भी मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version