पुलिस के सहयोगी हैं होमगार्ड जवान

फोटो नंबर- 27 समारोह में मौजूद गृहरक्षक शिवहर : गृह रक्षा वाहिनी का शनिवार को स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर झंडोत्तोलन किया गया. होमगार्ड निरीक्षक सैयद जावेद ने बताया कि महाराष्ट्र में छह दिसंबर 46 को आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों का सामना करने के लिए सबसे पहले गृह रक्षा वाहिनी की स्थापना भी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 7:01 PM

फोटो नंबर- 27 समारोह में मौजूद गृहरक्षक शिवहर : गृह रक्षा वाहिनी का शनिवार को स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर झंडोत्तोलन किया गया. होमगार्ड निरीक्षक सैयद जावेद ने बताया कि महाराष्ट्र में छह दिसंबर 46 को आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों का सामना करने के लिए सबसे पहले गृह रक्षा वाहिनी की स्थापना भी की गयी थी. बिहार में वर्ष 1947 से वाहिनी समाज कल्याण सेवा में लगी हुई है. बताया कि आंतरिक शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने के साथ होमगार्ड के जवान नागरिक सुरक्षा, बचाव व राहत कार्यों में अपना सहयोग देते रहते हैं. जवानों का कमजोर वर्ग की सुरक्षा, समाज सेवा व सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. मौके पर जिलाध्यक्ष रामकिशोर सिंह, पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह, सचिव राम निहोरा ब्रह्मचारी, शोभाकांत पांडेय, उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो, प्रेम सिंह, राजकिशोर सिंह, येतेंद्र पांडेय व मोहन कृष्ण वर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version