युवाओं पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

फोटो नंबर-29, बैठक में सदर डीएसपी– रीगा, बथनाहा व कन्हौली थानाध्यक्ष को विशेष सतर्क रहने का निर्देश– अपराध नियंत्रण को डीएसपी ने थानाध्यक्ष को दिये टिप्ससंवाददातासीतामढ़ी : अपराध नियंत्रण को लेकर शनिवार को सदर डीएसपी मिथिलानंद उपाध्याय ने अपराधी गोष्ठी का आयोजन किया. मौके पर सदर अनुमंडल अंतर्गत सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.समीक्षा के क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 7:01 PM

फोटो नंबर-29, बैठक में सदर डीएसपी– रीगा, बथनाहा व कन्हौली थानाध्यक्ष को विशेष सतर्क रहने का निर्देश– अपराध नियंत्रण को डीएसपी ने थानाध्यक्ष को दिये टिप्ससंवाददातासीतामढ़ी : अपराध नियंत्रण को लेकर शनिवार को सदर डीएसपी मिथिलानंद उपाध्याय ने अपराधी गोष्ठी का आयोजन किया. मौके पर सदर अनुमंडल अंतर्गत सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.समीक्षा के क्रम में सदर डीएसपी श्री उपाध्याय ने रीगा, बथनाहा व कन्हौली थानाध्यक्ष को विशेष सतर्क रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि तीनों क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. जिस पर अंकुश लगाना आवश्यक है. तभी समाज में पुलिस के प्रति विश्वास व भय मुक्त माहौल बनेगा. समाज को भय मुक्त माहौल देना पुलिस की जवाबदेही है. पुलिस कर्मियों को अपनी जवाबदेही का पालन हर हाल में करना होगा. जो अपनी जवाबदेही का निर्वाह करने में असक्षम पाये जायेंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. अपराध नियंत्रण के लिए डीएसपी ने थानाध्यक्षों को कई टिप्स भी दिये. उन्होंने थानाध्यक्षों को लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. कहा कि, चेकिंग अभियान को स्थल बदल-बदल कर चलाये. अभियान के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार युवाओं पर पैनी नजर रखे. निश्चित तौर पर उनकी जांच-पड़ताल होनी चाहिए. कारण स्पष्ट करते हुए डीएसपी ने बताया कि अब तक के अधिकांश आपराधिक घटनाओं में युवाओं की संलिप्तता सामने आ रही है. थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में दागियों पर नजर रखने को कहा गया. कहा गया कि दागियों पर नजर रखते हुए यह पता लगाये कि उनका जीवनयापन कैसे हो रहा है. इसके अलावा लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version