पुत्र-पुत्री समेत महिला अगवा

सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के राजोपट्टी मोहल्ले से पुत्र-पुत्री समेत एक महिला को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जगदेव राय ने शनिवार को मेहसौल ओपी पुलिस के माध्यम से नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें विक्की कुमार, मो चांद राइन, आकाश कुमार, विजेंद्र साह, विमला देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 8:01 PM

सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के राजोपट्टी मोहल्ले से पुत्र-पुत्री समेत एक महिला को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जगदेव राय ने शनिवार को मेहसौल ओपी पुलिस के माध्यम से नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें विक्की कुमार, मो चांद राइन, आकाश कुमार, विजेंद्र साह, विमला देवी को आरोपित किया गया है. नगर इंस्पेक्टर रमाकांत सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जानकारी के अनुसार, जगदेव राय की शादी नेपाल के वीरगंज कलइया निवासी रामनाथ राय की पुत्री खुशी देवी के साथ छह वर्ष पूर्व हुई थी. जगदेव राय की गैर मौजूदगी में विजेंद्र साह का पुत्र विक्की कुमार घर आया जाया करता था. वह पूर्व में भी संजय साह की पत्नी को बहला फुसला कर अपहरण कर लिया था. जब जगदेव राय को उसके संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी हुई तो घर आने से मना कर दिया. उक्त रंजिश में उसने अन्य लोगों के साथ मिल कर 27 नवंबर की सुबह पत्नी खुशी देवी, पुत्री अंजली कुमारी एवं पुत्र सावन कुमार को बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया. पता चला कि विवाह पंचमी मेला दिखाने के बहाने उसे बोलेरो से जनकपुर ले गया. घर से नगद 35 हजार रुपया एवं 50 हजार का जेवरात भी गायब है.

Next Article

Exit mobile version