दो बाइक लुटेरा गिरफ्तार
फोटो-32 पुलिस गिरफ्त में बाइक लुटेरा सीतामढ़ी/बथनाहा : बथनाहा थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम खैरवी गांव के सुरेंद्र चौक एनएच-77 से दो बाइक लुटेरा को गिरफ्तार कर लिया. बथनाहा थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संध्या गश्ती के दौरान उक्त सफलता मिली है. सुरेंद्र चौक से हीं […]
फोटो-32 पुलिस गिरफ्त में बाइक लुटेरा सीतामढ़ी/बथनाहा : बथनाहा थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम खैरवी गांव के सुरेंद्र चौक एनएच-77 से दो बाइक लुटेरा को गिरफ्तार कर लिया. बथनाहा थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संध्या गश्ती के दौरान उक्त सफलता मिली है. सुरेंद्र चौक से हीं गत 30 नवंबर को एक बाइक लूटी गयी थी. बाइक ऑनर के निशानदेही पर छापेमारी की गयी. शुक्रवार की शाम भी दोनों लुटेरा बाइक लुटने के फिराक में था. पुलिस जीप को देख कर दोनों भागने का प्रयास कर रहा था. पुलिस द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया. गिरफ्तार मनोज पूर्व में भी आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुका है. उस पर बाइक लूट का भी आरोप है. जबकि उसके दूसरे साथी रवि रंजन कुमार पर पूर्व से कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. मनोज बथनाहा थाना क्षेत्र के दोस्तपुर एवं रवि रंजन नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव का रहनेवाला है. सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय ने बताया कि बथनाहा पुलिस दोनों से सघन पूछताछ कर रही है. पूछताछ में उसने लूट के कई राज खोले हैं, जिस पर कार्रवाई की जा रही है.