अनुदानित दर पर गेहूं बीज का वितरण शुरू
फोटो नंबर- 10 बीज वितरण करते बीएओ व समन्वयक सुप्पी : प्रखंड कार्यालय में 11 पंचायतों के विभिन्न गांवों के किसानों के बीच अनुदानित दर पर गेहूं बीज का वितरण शुरू हो गया. 40 किलो गेहूं के एक बैग पर 920 रुपये लिया जा रहा है. वहीं जीरो टिलेज योजना के तहत 835 रुपये लेकर […]
फोटो नंबर- 10 बीज वितरण करते बीएओ व समन्वयक सुप्पी : प्रखंड कार्यालय में 11 पंचायतों के विभिन्न गांवों के किसानों के बीच अनुदानित दर पर गेहूं बीज का वितरण शुरू हो गया. 40 किलो गेहूं के एक बैग पर 920 रुपये लिया जा रहा है. वहीं जीरो टिलेज योजना के तहत 835 रुपये लेकर जीरो टिलेज मशीन व ट्रैक्टर से बोआई करायी जा रही है. हालांकि बाद में किसानों को चेक से 750 रुपये लौटा दिया जा रहा है. शनिवार को 192 किसानों के बीच गेहूं-बीज का वितरण किया गया. बीएओ रवींद्र राम ने बताया कि जरूरतमंद किसान ले जा रहे हैं. मौके पर कृषि समन्वयक जवाहर लाल प्रसाद व प्रश्न कुमार चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.