भवन निर्माण के गुणवत्ता पर सवाल
फोटो नंबर : 12 निर्माण कार्य का जायजा लेते बीडीओ सुप्पी : प्रखंड कार्यालय परिसर में एफसीआइ का भवन निर्माण कार्य चल रहा है. लोगों की शिकायत पर बीडीओ लालबाबू पासवान ने निर्माण कार्य का औचक निरीक्षक किया. निर्माण कार्य पर सवाल खड़ा करते हुए बीडीओ श्री पासवान ने बताया कि लाखों की लागत से […]
फोटो नंबर : 12 निर्माण कार्य का जायजा लेते बीडीओ सुप्पी : प्रखंड कार्यालय परिसर में एफसीआइ का भवन निर्माण कार्य चल रहा है. लोगों की शिकायत पर बीडीओ लालबाबू पासवान ने निर्माण कार्य का औचक निरीक्षक किया. निर्माण कार्य पर सवाल खड़ा करते हुए बीडीओ श्री पासवान ने बताया कि लाखों की लागत से एफसीआइ गोदाम का निर्माण चल रहा है, जिसमें घोर अनियमितता बरती जा रही है. लिहाजा काम कर रहे मिस्त्री व मजदूर को रोक दिया गया है और संवेदक को प्राक्कलन दिखाने को कहा गया है. बताया कि करीब 30 लाख की लागत से एक वर्ष पूर्व प्रशिक्षण भवन का निर्माण कराया गया, पर आज तक फर्श का निर्माण नहीं कराया गया है. इस बाबत संवेदक को एक सप्ताह के अंदर कार्य पूरा कराने का निर्देश कराया गया है. शेड निर्माण की होगी जांच रीगा : प्रखंड कार्यालय परिसर में जनता दरबार को शेड का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें जमीन के अंदर जिस ईंट को जुड़वाया जा रहा है वह कार्यालय परिसर की सोलिंग का है. यानी सोलिंग उखाड़ कर शेड के निर्माण में उपयोग किया जा रहा है. आम लोगों का आरोप है कि प्रशासन जान कर भी खामोश बना हुआ है. अब तक करीब 15 हजार ईंट का उपयोग किया जा चुका है. सूत्रों ने बताया कि शेड पर करीब 30-35 लाख की लागत आने वाली है. वहीं कार्यालय परिसर से एक हरा पेड़ को वन विभाग की बगैर अनुमति के काट दिया गया है. बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि सोलिंग का ईंट उखाड़ कर शेड के निर्माण में उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. वे संवेदक से बात कर कार्रवाई करेंगे.