profilePicture

वेतनमान नहीं मिलने तक आंदोलन

शिवहर : जिला मुख्यालय स्थित गणेश भवन में नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा की एक बैठक राधेश्याम सिंह की अध्यक्षता में हुई. प्रदेश महासचिव ने कहा कि राज्य सरकार मानदेय वृद्धि की बात छोड़ कर वेतनमान की घोषणा करे अन्यथा शिक्षक समाज राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित है. वेतनमान नहीं मिलने तक आंदोलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 7:02 PM

शिवहर : जिला मुख्यालय स्थित गणेश भवन में नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा की एक बैठक राधेश्याम सिंह की अध्यक्षता में हुई. प्रदेश महासचिव ने कहा कि राज्य सरकार मानदेय वृद्धि की बात छोड़ कर वेतनमान की घोषणा करे अन्यथा शिक्षक समाज राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित है. वेतनमान नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा. कहा कि 24 प्रतिशत शिक्षा बजट में से मात्र छह प्रतिशत शिक्षकों के वेतनमद में खर्च किया जाता है जो कि अन्यायपूर्ण है. जब तक शिक्षकों को मानदेय नहीं दिया जाता है तब तक शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार संभव नहीं है. मौके पर प्रदेश महासचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि 15 दिसंबर को प्रदेश संरक्षक सह विधान पार्षद, संजीव श्याम सिंह, प्रदेश संयोजक शिवेंद्र कुमार पाठक शिवहर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. मौके पर मनोज कुमार यादव, उदय शंकर गुप्ता, फिरोज आलम, वीरेंद्र कुमार, आमोद राम, जमीरी लाल, उमा शंकर सहनी, मो मंगरूल हक, नागेंद्र प्रसाद व नरेंद्र कुमार सहनी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version