सेवा विस्तार पर सीएम के प्रति आभार

सीतामढ़ी : जिला तालिमी मरकज संघर्ष समिति की बैनर तले स्वयं सेवकों की एक बैठक समिति के जिलाध्यक्ष मो ऐजाज कौसर खां की अध्यक्षता में व उनके आवास पर हुई. मौके पर स्वयं सेवकों की सेवा 60 वर्ष तक करने की घोषणा पर मुख्यमंत्री, पूर्व सीएम नीतीश कुमार व शिक्षा विभाग के तमाम वरीय अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 9:02 PM

सीतामढ़ी : जिला तालिमी मरकज संघर्ष समिति की बैनर तले स्वयं सेवकों की एक बैठक समिति के जिलाध्यक्ष मो ऐजाज कौसर खां की अध्यक्षता में व उनके आवास पर हुई. मौके पर स्वयं सेवकों की सेवा 60 वर्ष तक करने की घोषणा पर मुख्यमंत्री, पूर्व सीएम नीतीश कुमार व शिक्षा विभाग के तमाम वरीय अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया. साथ ही कहा गया कि सरकार की ओर से सेवा विस्तार की घोषणा करने पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सरकार के स्थिर रखने की दिशा में हर संभव मदद करेंगे. स्वयं सेवकों ने मांझी सरकार को आगामी चुनाव में हर संभव सहयोग करने की बात कही. मौके पर सगीर अंसारी, मतीन, शाहिद अली, अनवर आलम, मो मोसिम, हैदर अली, वजदुल कमर, फारूक अंसारी, नेक मोहम्मद अंसारी, जाहिद हुसैन, बेबी जहां, सरफे आलम व लाल मोहम्मद के अलावा दर्जनों मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version