आंदोलन को बल देने का लिया निर्णय

सीतामढ़ी : बिहार प्रदेश इंटरमीडिएट वित्तरहित संघर्ष मुक्ति मोरचा, सीतामढ़ी एवं शिवहर जिला शाखा की बैठक रविवार को नगर के कोर्ट बाजार में संयोजक प्रो वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई. बैठक का संचालन प्रो फनींद्र कुमार चौधरी ने किया. जिसमें सर्वसम्मति से वित्तरहित इंटरमीडिएट शिक्षाकर्मियों के लिए पांच सूत्री मांगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 9:02 PM

सीतामढ़ी : बिहार प्रदेश इंटरमीडिएट वित्तरहित संघर्ष मुक्ति मोरचा, सीतामढ़ी एवं शिवहर जिला शाखा की बैठक रविवार को नगर के कोर्ट बाजार में संयोजक प्रो वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई. बैठक का संचालन प्रो फनींद्र कुमार चौधरी ने किया. जिसमें सर्वसम्मति से वित्तरहित इंटरमीडिएट शिक्षाकर्मियों के लिए पांच सूत्री मांगों के समर्थन में मोरचा की प्रदेश अध्यक्ष प्रो सुमित्रा कुमारी यादव द्वारा आर ब्लॉक चौराहा, पटना में किये जाने वाले आमरण अनशन के प्रत्येक पहलुओं पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति यादव द्वारा वित्तरहित कर्मियों के बकाये अनुदान राशि के एकमुश्त भुगतान, सेवा शर्त नियमावली, पूर्णवेतनमान, छात्रों की संख्या के आलोक में पद सृजन तथा सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से बढ़ा कर 65 वर्ष करने के समर्थन में आंदोलन को पूरा बल देने का निर्णय लिया गया. संयुक्त जिला संयोजक प्रो सिंह ने कहा कि 13 दिसंबर से आगे के जत्था के नेतृत्व की सूची 11 दिसंबर को प्रकाशित की जायेगी. मौके पर प्रो सत्येंद्र नारायण सिंह, प्रो रंजीत कुमार, प्रो राम कुमार प्रसाद समेत कई शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version