ऐतिहासिक तालाब का होगा सौंदर्यीकरण

पुपरी : शहर के मध्य स्थित पंचमेश्वर नाथ मंदिर ऐतिहासिक तालाब के अस्तित्व को बचाये रखने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इस तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाना है. इस पर 97.33 लाख रुपये खर्च होंगे. अब लोगों को लगने लगा है कि इस ऐतिहासिक तालाब का वजूद बच जायेगा. बावजूद उसकी वह गरिमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 9:02 PM

पुपरी : शहर के मध्य स्थित पंचमेश्वर नाथ मंदिर ऐतिहासिक तालाब के अस्तित्व को बचाये रखने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इस तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाना है. इस पर 97.33 लाख रुपये खर्च होंगे. अब लोगों को लगने लगा है कि इस ऐतिहासिक तालाब का वजूद बच जायेगा. बावजूद उसकी वह गरिमा नहीं रह पायेगी जो पूर्व में थी. कारण कि यहां के लोगों ने ही तालाब का वजूद मिटाने पर लगे हुए है. वही कुछ ऐसे लोग है जो इस तालाब को एक धरोहर मान इसका वजूद व गरिमा को बरकरार रखने के लिए पूरी कोशिश कर रहे है. — योजना स्वीकृत, मिला आवंटन बताया गया है कि पूर्व सांसद सीताराम यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार यादव व वार्ड पार्षद सुकृति देवी के प्रयास पर नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने तालाब के सौंदर्यीकरण की योजना की स्वीकृति देने के साथ ही राशि का भी आवंटन कर दिया. पूर्व सांसद व अन्य ने मंत्री को तालाब के ऐतिहासिक महत्व के संबंध में विस्तार से जानकारी दी थी और उसके वजूद को बचाये रखने के लिए सरकार से सहयोग की अपेक्षा की थी. — 14 को मंत्री करेंगे शिलान्यास यहां चर्चा है कि 14 दिसंबर को नगर विकास मंत्री श्री चौधरी सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है. राशि आवंटित किये जाने पर पुपरी नव निर्माण समिति के प्रमोद शर्मा, पप्पू शिवहरे, पंकज बजोरिया, राज कुमार जोशी, परमानंद केजरीवाल, मनोज केजरीवाल, अरुण, सुशील केजरीवाल, मो नाजीर, मो हासिम व शिबू बागला ने पूर्व सांसद व नगर अध्यक्ष को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version