पांच जिंदा कारतूस के साथ दो धराये

तरियानी (शिवहर) : स्थानीय थानाध्यक्ष संजय कुमार राय ने रविवार की शाम गश्ती के दौरान मुसहरी गांव के समीप से दो युवकों को पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गये सुनील सहनी के पास से तीन तो संतोष सहनी के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. सुनील राजाडीह का तो संतोष वृंदावन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 9:02 PM

तरियानी (शिवहर) : स्थानीय थानाध्यक्ष संजय कुमार राय ने रविवार की शाम गश्ती के दौरान मुसहरी गांव के समीप से दो युवकों को पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गये सुनील सहनी के पास से तीन तो संतोष सहनी के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. सुनील राजाडीह का तो संतोष वृंदावन तरवनवा टोला का निवासी है. थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि करीब छह माह पूर्व पचरा गोट गांव में डकैती हुई थी. उस मामले में सुनील सहनी को संदिग्ध मान उसके घर पर छापेमारी की गयी थी. उसके घर से डकैती का सामान बरामद किया गया था. इधर, सलेमपुर गांव में गत दिन पूर्व मुखिया के घर हुई डकैती के मामले में दोनों संदिग्ध थे और दोनों को पुलिस तलाश कर रही थी.

Next Article

Exit mobile version