चलती ट्रेन से रिटायर फौजी गायब

फोटो नंबर-13, गायब फौजी — राष्ट्रपति से कर चुके है कई मेडल प्राप्त– पुपरी के डुम्हारपट्टी निवासी है चंदेश्वर चौधरीसंवाददातासीतामढ़ी . हैदराबाद से दरभंगा के लिए चले एक 85 वर्षीय रिटायर फौजी के चलती ट्रेन से गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर गायब फौजी चंदेश्वर प्रसाद के दामाद अरुण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 6:02 PM

फोटो नंबर-13, गायब फौजी — राष्ट्रपति से कर चुके है कई मेडल प्राप्त– पुपरी के डुम्हारपट्टी निवासी है चंदेश्वर चौधरीसंवाददातासीतामढ़ी . हैदराबाद से दरभंगा के लिए चले एक 85 वर्षीय रिटायर फौजी के चलती ट्रेन से गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर गायब फौजी चंदेश्वर प्रसाद के दामाद अरुण कुमार सिंह ने दरभंगा के रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करा सूचना दी है. जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी अरुण सिंह ने बताया है कि उनके ससुर गत 28 नवंबर को हैदराबाद में बरात में शामिल होने के लिए दरभंगा से हैदराबाद के लिए ट्रेन नंबर-17007 से चले थे. शादी में शरीक होने के बाद वे पुन: दूसरे बराती के साथ दो दिसंबर को हैदराबाद से सिकंदराबाद के लिए चले. रास्ता में राउर केला व धनबाद के बीच वे गायब हो गये. काफी खोजबीन करने पर भी उनका पता नहीं चला. बताया जाता है कि अपने कार्यकाल के दौरान साहसी कार्य के लिए श्री प्रसाद को राष्ट्रपति की ओर से 13 मेडल प्राप्त हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version