profilePicture

मेहसौल व भूपभैरो गांव के बीच का विवाद समाप्त

— जनप्रतिनिधियों के प्रयास का नतीजासीतामढ़ी : कई दिनों से मेहसौल व भूपभैरो गांव के बीच व्याप्त तनाव समाप्त हो गया. तनाव को समाप्त करने के लिए दोनों पंचायत के बुद्धिजीवियों की बैठक सोमवार को सीतामढ़ी-डुमरा रोड स्थित परिसदन में विधान पार्षद वैद्यनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विधान पार्षद ने दोनों गुट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:03 PM

— जनप्रतिनिधियों के प्रयास का नतीजासीतामढ़ी : कई दिनों से मेहसौल व भूपभैरो गांव के बीच व्याप्त तनाव समाप्त हो गया. तनाव को समाप्त करने के लिए दोनों पंचायत के बुद्धिजीवियों की बैठक सोमवार को सीतामढ़ी-डुमरा रोड स्थित परिसदन में विधान पार्षद वैद्यनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विधान पार्षद ने दोनों गुट के लोगों को अपनी-अपनी गलती स्वीकार करते हुए मन से एक-दूसरे को क्षमा करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि विवाद को बढ़ाने से दोनों पंचायत के लोगों को नुकसान होगा. दोनों गांव के लोगों के बीच आपसी संबंध बेहतर हो, ऐसा प्रयास करना चाहिए. रालोसपा नेता मो आरिफ हुसैन ने भी दोनों पंचायत के लोगों को आपसी भाईचारा बना कर रहने की नसीहत दी. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि गत दिन मारपीट की घटना में घायल व्यक्ति व मोटरसाइकिल की क्षतिपूर्ति आपसी सहयोग से पूरा किया जायेगा. बैठक में मारपीट की घटना को लेकर दर्ज प्राथमिकी में सुलह कर लेने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर भूपभैरो के मुखिया नागेंद्र सिंह कुशवाहा, मदरसा रहमानिया मेहसौल के अध्यक्ष मो अरमान अली, प्रदीप सिंह कुशवाहा, रामलक्षण सिंह कुशवाहा, छोटे कालिया, सलमान सागर, मो अनबारूल, मो नौशाद, मो चुन्नू व मो जफर समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version