फसल लूट मामले में प्राथमिकी, तनाव

बैरगनिया : नगर पंचायत के वार्ड संख्या-21 निवासी आनंद कुमार झा के कोर्ट परिवाद पत्र के आलोक में स्थानीय पुलिस ने सोमवार को फसल लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है. प्राथमिकी में पचटकी राम निवासी देवधारी निषाद उर्फ चमत्कारी बाबा, रामाधार सहनी, ढूरा सहनी, बीगन सहनी, उपेंद्र सहनी, बैद्यनाथ सहनी, झगरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 9:02 PM

बैरगनिया : नगर पंचायत के वार्ड संख्या-21 निवासी आनंद कुमार झा के कोर्ट परिवाद पत्र के आलोक में स्थानीय पुलिस ने सोमवार को फसल लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है. प्राथमिकी में पचटकी राम निवासी देवधारी निषाद उर्फ चमत्कारी बाबा, रामाधार सहनी, ढूरा सहनी, बीगन सहनी, उपेंद्र सहनी, बैद्यनाथ सहनी, झगरू सहनी, इंदल सहनी समेत दो दर्जन लोगों को नामजद किया है. प्राथमिकी में कहा है कि दो से तीन सौ की संख्या में आये लोगों ने ‘माओवाद जिंदाबाद तथा गरीबों की जमीन खाली करो’ का नारा लगाते हुए जबरन फसल काट लिया. खेत पर कब्जा का भी प्रयास किया गया. इस संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो कोर्ट में जाना पड़ा. उक्त घटना को लेकर गांव में भारी तनाव बना हुआ है. तनाव के बीच किसी बड़ी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version