सामूहिक अवकाश पर गये गृहरक्षक

सीतामढ़ी : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ, केंद्रीय समिति के तत्वावधान में पांच सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण में गृहरक्षक सोमवार से सामूहिक अवकाश पर चले गये. गृहरक्षक 12 दिसंबर की मध्य रात्रि तक अवकाश पर रहेंगे. एक साथ गृहरक्षकों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने से जिले में विधि-व्यवस्था चरमरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 10:13 AM
सीतामढ़ी : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ, केंद्रीय समिति के तत्वावधान में पांच सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण में गृहरक्षक सोमवार से सामूहिक अवकाश पर चले गये. गृहरक्षक 12 दिसंबर की मध्य रात्रि तक अवकाश पर रहेंगे. एक साथ गृहरक्षकों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने से जिले में विधि-व्यवस्था चरमरा जाने की आशंका है.
आलम यह है कि थाना से लेकर वायरलेस रूम तक में सन्नाटा पसर गया है. मालूम हो कि जिले की विधि-व्यवस्था संधारण कार्य में साठ फीसदी गृहरक्षक के जवान तैनात हैं. वहीं थाना के गश्ती मोबाइल पर भी आंदोलन का असर पड़ने की संभावना है. कारण अधिकांश थानों के पुलिस गश्ती वाहन का स्टेयरिंग गृहरक्षकों के हाथों में है. संघ की जिला शाखा ने आंदोलन के असर का दावा किया है. संघ का मानना है कि बिहार सरकार बार बार वादाखिलाफी कर रही है.
पूरे राज्य के गृहरक्षक द्वितीय चरण के आंदोलन में 15 दिसंबर से दिन के 11 बजे पटना के गांधी मैदान से रैली निकालेगी. जबकि तीसरे चरण में पटना के आर ब्लॉक चौराहे पर अनिश्चितकालीन जेल भरो अभियान चलायेगी. गृहरक्षकों की प्रमुख मांगों में बिहार गृह रक्षा वाहिनी नियमावली 1947 को संशोधन का समान काम, समान सुविधा, सभी गृहरक्षकों की उम्र सीमा 58 वर्ष से बढ़ा कर 60 वर्ष करते हुए सेवानिवृति के पश्चात जीवन यापन भत्ता देने, गृह रक्षा वाहिनी विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय रिक्त पदों पर उम्र सीमा शैक्षणिक योग्यता छांट कर समायोजन करने, सभी गृहरक्षकों की डय़ूटी सुनिश्चित करने एवं नाश्ता भत्ता के रुप में प्रतिदिन 50 रुपये दिये जाने तथा गृहरक्षकों को बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए दैनिक भत्ता तीन सौ रुपये से बढ़ा कर पांच सौ रुपये करने की मांगे शामिल हैं.
शिवहर : गृह रक्षा वाहिनी के जवान सोमवार से अगले चार दिनों के लिए सामूहिक अवकाश पर चले गये हैं. जवानों का नेतृत्व गृह रक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राम किशोर सिंह कर रहे हैं. संघ ने कहा है कि मांगों पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा. 12 तक अवकाश का कार्यक्रम है. 15 दिसंबर से पटना में रैली के बाद अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम की अगुआई विधायक सोम प्रकाश करेंगे. जवानों के अवकाश पर चले जाने से सदर अस्पताल व जेल समेत अन्य स्थान भगवान भरोसे हो गये हैं.
बता दें कि विभिन्न सरकारी संस्थानों की सुरक्षा व विधि व्यवस्था में गृह रक्षक हीं लगाये गये हैं जो अवकाश पर चले गये हैं. मांगों में समान काम-समान सुविधा देने, उम्र सीमा बढ़ा कर 60 वर्ष करने, तृतीय व चतुर्थवर्गीय पदों पर समायोजन करने, सभी गृह रक्षकों की ड्यूटी सुनिश्चत करने व दैनिक भत्ता 300 से बढ़ा कर 500 रुपये करने आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version