राष्ट्रपति पदक प्राप्त रिटायर्ड कैप्टन ट्रेन से लापता

सीतामढ़ी/मुजफ्फरपुर : हैदराबाद से शादी में शरीक होकर लौट रहे 85 साल के सेना के रिटायर्ड कैप्टन डा चंदेश्वर चौधरी पांच दिनों से लापता है. उनके परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद दरभंगा रेल थाना में उनके लापता होने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस उनके हुलिया के आधार पर छानबीन में जुटी है. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 10:14 AM
सीतामढ़ी/मुजफ्फरपुर : हैदराबाद से शादी में शरीक होकर लौट रहे 85 साल के सेना के रिटायर्ड कैप्टन डा चंदेश्वर चौधरी पांच दिनों से लापता है. उनके परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद दरभंगा रेल थाना में उनके लापता होने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस उनके हुलिया के आधार पर छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, कैप्टन चंदेश्वर चौधरी मूल रूप से सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के डुम्हारपट्टी गांव के रहने वाले है. 28 नवंबर को वे हैदराबाद में शादी में शरीक होने के लिए ट्रेन नंबर 17007 (दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस) से बराती के साथ गये. शादी में शरीक होने के बाद 2 दिसंबर को वे बराती के साथ हैदराबाद से दरभंगा के लिए चले. लेकिन लौटने के क्रम में राउरकेला व धनबाद के बीच वे किसी स्टेशन पर गुम हो गये.
जब उनकी खोजबीन शुरू हुई तो पूरे ट्रेन में वे नहीं मिले. बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी उनके दामाद अरुण कुमार सिंह ने 6 दिसंबर को दरभंगा रेल थाना में उनके लापता होने का मामला दर्ज कराया है. उनका कहना था कि कैप्टन चंदेश्वर चौधरी मिलिट्री जैकेट पहने हुए है. उन्हें राष्ट्रपति से 12 मेडल व तीन स्टार मिल चुका है.

Next Article

Exit mobile version